
गैलेन्ट ग्रुप के विकास कार्यों का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सहजनवां तहसील के बसियां गांव में गैलेन्ट ग्रुप द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से बड़े से बड़े काम हो सकते हैं। आज गांव हो या फिर शहर शासन ने जितनी धनराशि उपलब्ध कराई है। अगर उसका सही उपयोग हो तो विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। अगर इन योजनाओं के साथ समाज के गणमान्यों द्वारा भी सहयोग मिलता है तो इस कार्य को कई गुना लोक कल्याणकारी बनाया जा सकता है। सीएम ने कहा कि लगभग 40 लाख युवाओं को निवेश से हुए उद्यम से जोड़ा गया है। हमने हर एक जनपद में युवाओं के आर्थिक स्वालंबन बनाने के लिए काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि ढाई वर्ष पहले प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी। सरकार ने अपनी प्राथमिकता को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के अंदर गांव गरीब के साथ समाज के प्रत्येक तबके के विकास के लिए योजनाएं बनाई। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए तंत्र विकसित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक करोड़ 80 बेसिक शिक्षा के बच्चों के दो ड्रेस, स्वेटर, बैग उपलब्ध कराया है।
सीएम ने कहा कि हर गांव में विकास के लिए प्रयाप्त धन राशि उपलब्ध है। उस धनराशि का सही उपयोग करते हुए लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसी के साथ बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेंट के कार्य भी हो रहे हैं। कहीं एक्सप्रेस-वे, कहीं मेट्रो, कहीं एयरपोर्ट, कहीं आईटीआई, कहीं विश्वविद्यालय के निर्माण को भी ऩई ऊचाईंयों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 लाख 51 हजार युवाओं को पिछले ढाई साल में सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी गई। लगभग 40 लाख युवाओं को निवेश से हुए उद्यम से जोड़ा गया। हमने हर एक जनपद में युवाओं के आर्थिक स्वालंबन बनाने के लिए काम किया है। इसके अलावा युवाओं को आईटीआई या स्किल डवलमेंड सेंटर से जोड़ेंगे साथ ही 2500 रुपये देने की भी योजना है।