
बुलेटप्रूफ मंदिर में रामलला होंगे शिफ्ट
राम मंदिर निर्माण के दौरान रामलला को परिसर से दूसरी जगह अस्थायी मंदिर में स्थापित करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। रामलला मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, रामलला को मानस भवन के दक्षिण में खाली पड़े स्थान पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारी के साथ तकनीकी टीम अस्थायी मंदिर की नाप-जोख करने आई थी। उन्हें बताया गया है कि इसी नाप के फाइबर के बने बुलेटप्रूफ मंदिर में रामलला को शिफ्ट किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय होने के बाद रामलला को परिसर से शिफ्ट किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक अयोध्या में मार्च के पहले सप्ताह में होगी। विहिप के सूत्रों ने बताया कि 3 या 4 मार्च को होने वाली बैठक में मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर फैसला होगा। कहा जा रहा है कि रामनवमी पर अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटती है। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था की समस्या के चलते इस तारीख पर सहमति नहीं बन पा रही है।
खुलेगा ट्रस्ट का बैंक खाता
ट्रस्ट की पहली बैठक में पारित प्रस्ताव के मुताबिक ट्रस्ट का बैंक खाता अयोध्या स्थित एसबीआई की शाखा में खोला जाएगा। इसका संचालन दो लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा। इसमें चंपत राय का हस्ताक्षर जरूरी होगा, जबकि दूसरे हस्ताक्षरण के लिए कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि या डॉ. अनिल मिश्र में किसी एक का चयन किया जाएगा।