
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि के मौके पर पहाड़ी मंदिर समेत राज्य के सभी शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया। पहाड़ी बाबा के जलाभिषेक के लिए सुबह चार से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, मंदिर परिसर हर हर महादेव की आवाज से गुंजायमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनाती की गई है।
भगवान शिव की भव्य बारात सह शोभायात्रा दोपहर बाद रातू रोड कृष्णा नगर से निकलेगी, जो पहाड़ी मंदिर से होते हुए फिरयालाल चौक तक जाएगी। शिव बारात को लेकर सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है।
महाशिवरात्रि के मौके पर पहाड़ी मंदिर में सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। पूरा शहर ओम नमः शिवाय के बोल से गुंजायमान है। पहाड़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।