
सीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना युवक को पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। बता दें, महाराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र स्थित डूंगरपुर गांव निवासी व्यक्ति द्वारा सोशल साइट फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे, जिसके बाद हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग थी। घटना की जानकारी देते हुए एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 66 आईटी एक्ट और 505, 294, 469 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, उसके सोशल मीडिया अकॉउंट को भी बंद कराया जा रहा है। दरअसल, आरोपी चांद कुरैशी फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। कुरैशी ने एक फेसबुक पोस्ट को अपने वॉल पर शेयर किया था। यह पोस्ट वायरल हुआ तो स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध जताया और बीजेपी नेताओं ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और उसे गिरफ्तार करने की मांग की थी।