
वारिस पठान पर एफआईआर से खुशी, गिरिराज पर भी हो कार्रवाई : जावेद अख्तर
गीतकार जावेद अख्तर ने भड़काऊ बयान देने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता वारिस पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, जिन्होंने बंटवारे के बाद सभी मुसलमानों को पाक नहीं भेजने को गलती करार दिया था। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, मुझे खुशी है कि वारिस पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। गिरिराज सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो, जिन्होंने कहा कि सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए था। इस बयान से न केवल उन्होंने भारतीय मुसलमानों का बल्कि भारतीय संविधान का भी अपमान किया है। केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बिहार में कहा कि आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद सभी मुसलमानों को वहां न भेज पाने की कीमत आज भारत चुका रहा है।
उन्होंने कहा जब हमारे पूर्वज ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए लड़ रहे थे, जिन्ना एक इस्लामी देश बनाने पर जोर दे रहे थे। हालांकि, हमारे पूर्वजों ने एक गलती कर दी। अगर उन्होंने हमारे सभी मुस्लिम भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया होता और हिंदुओं को यहां ले आए होते, तो ऐसे कानून (सीएए) की जरूरत ही नहीं होती। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में 19 फरवरी को भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि 'हम 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं। कलबुर्गा पुलिस ने वारिस पठान के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 117 और 153 के अलावा दो समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने के लिए धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है।