
नीतीश से मिल नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की। बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यह चुनाव भाजपा नीत एनडीए के लिए काफी अहम है, क्योंकि अभी हाल में बीते दिल्ली और झारखंड चुनावों में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा इस हार से सदमे में है और बिहार किसी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती।