YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली में आज होगा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी 

दिल्ली में आज होगा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी 

दिल्ली में आज होगा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी 
 नागरिकता संशोधन कानून सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन लगातार जारी है। दिल्ली के चांद बाग, जफराबाद, खुरेजी और शाहीन बाग जैसे इलाकों में लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं ले लेती। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने जफराबाद मेट्रो के नीचे रोड को ब्लॉक करके विरोध जताया। हालांकि बगल की एक सड़क खुली थी, जिससे लोग आवाजाही कर रहे थे अगर ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहता है,तब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदर्शन की वजह से रविवार को जाफराबाद मेट्रो को भी बंद किया गया है। वहीं दिल्ली के सदर बाजार में शाही ईदगाह के पास आज  24 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम के 5 बजे तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा होने वाले हैं,इस लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसकी वजह से सदर थाना रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, न्यू रोहतक रोड और ईदगाह रोड पर भारी ट्रैफिक रहेगा। लोगों से कहा गया है कि वे इसको ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। 

Related Posts