YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

राम-मंदिर के शिलान्यास से पूर्व गर्भगृह की मिट्टी की होगी जांच

राम-मंदिर के शिलान्यास से पूर्व गर्भगृह की मिट्टी की होगी जांच

राम-मंदिर के शिलान्यास से पूर्व गर्भगृह की मिट्टी की होगी जांच
 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के महासचिव चंपत राय का कहना है कि प्रस्तावित गर्भगृह की भूमि की मिट्टी का पहले परीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद मंदिर का शिलान्यास संभावित है। ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के पास प्रस्तावित मंदिर के मॉडल और आकार को विस्तार देने सहित कई तरह के सुझाव आ रहे हैं। लेकिन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राम जन्मभूमि न्यास के मॉडल के अनुरूप ही मंदिर का निर्माण होना चाहिए। मंदिर को भव्य रूप देने और आकार बढ़ाने के सुझाव पर चंपत राय ने कहा कि रामजन्मभूमि न्यास की ओर से प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप ही मंदिर का निर्माण होना चाहिए। जन्मभूमि पर गगनचुंबी मंदिर के न्यास के प्रस्तावित मॉडल को खारिज किया जाना उचित नहीं है।

Related Posts