
शाहदरा के डीसीपी की हालत गंभीर
हिंसा में घायल शाहदरा के डीसीपी समेत 6 पुलिसकर्मियों को दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सिर में खून का थक्का जमने की वजह से हालत गंभीर हो गई है। अस्पताल में न्यूरो विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि दवा से उनके थक्के को हटाने की कोशिश की जा रही है। अगर दवा से थक्का नहीं हटता है तो उनकी सर्जरी की जाएगी। उनके ब्लडप्रेशर को भी नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। मैक्स अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक देर रात तक चार पुलिसकर्मियों को अस्पताल में ही भर्ती रखा गया था। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी।