
बाहरी लोगों ने किया बवाल : सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा के पीछे दिल्लीवाले नहीं, बल्कि बाहरी और राजनीतिक लोग हैं। अगर शांति के लिए सेना की जरूरत है तो उसे भेजा जाए। कफ्र्यू लगाने की जरूरत है तो वह भी लगाया जाए। हम हर स्तर पर शांति के लिए साथ खड़े हैं। केजरीवाल ने ये बातें दिल्ली विधानसभा में एलजी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हमें ही दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने सुंदर दिल्ली का नक्शा दिखाया है। मगर बीते तीन दिनों में दिल्ली की दो तस्वीरें सामने आई हैं। पहली दिल्ली की खुशी, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों से जुड़ी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप सरकारी स्कूल में आई। दूसरी तस्वीर दुकानों, घरों और बाजार के जलने की है। हमें तय करना है कि हमें कौन की तस्वीर चाहिए। उन्होंने हेडकांस्टेबल रतनलाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह हिंदू या मुसलमान को नहीं, देश को बचाने के लिए शहीद हुए। आईबी के कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या हो गई। दिल्लीवाले बहुत अच्छे है। उन्हें दंगा और फसाद नहीं चाहिए। दंगा करने वाले दिल्ली के आम आदमी नहीं हैं। केजरीवाल ने सदन में हिंसा में शहीद हुए रतनलाल के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पता चला है कि केंद्र ने रतनलाल के परिवार एक करोड़ रुपये दिए हैं। यह खुशी की बात है।