
योगी एक इमारत का दूसरी बार उद्घाटन करेंगे
सेक्टर-108 स्थित पुलिस मुख्यालय की इमारत ऐतिहासिक इमारत बनने जा रही है, जिसके शिलान्यास से लेकर शुभारंभ तक पर तीन बार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हुए हैं। 13 माह में तो यह दूसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करने नोएडा आ रहे हैं।सेक्टर-108 में इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए शिलान्यास 11 अप्रैल 2015 को हुआ था। इसके शिलान्यास की औपचारिकता तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी, हालांकि वह अंधविश्वास के चलते तब इसके लिए नोएडा नहीं आये थे। लेकिन उनके नाम का पत्थर यहां पर लगा है। इसके बाद 25 जनवरी 2019 को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्धारा किया गया था। तब इसका उद्घाटन ट्रैफिक पार्क के रूप में हुआ था। अब 13 माह बाद 1 मार्च को एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बिल्डिंग का उद्घाटन करने के लिए आएंगे।