
दिल्ली वक्फ बोर्ड दंगा पीडि़तों की मदद करेगा
दंगा प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड राहत कैंप लगाएगा। बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड अधिकारियों ने यह घोषणा की। राहत कैंप में लोगों को जरूरी सामान और इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। उनके पुनर्वास में भी मदद की जाएगी। दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर के मुताबिक, दंगों से दोनों समुदाय के लोग प्रभावित हैं। सैकड़ों लोग जख्मी हुए है और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उनके लिए खाने तक की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए हमने फैसला लिया है कि हम हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद पहुंचाएंगे। वक्फ बोर्ड बच्चों के लिए दूध, बिस्किट बांटने की तैयारी है। साथ ही राशन की किट भी लोगों को दी जाएगी, जिसमें तेल, चावल, आटा, दाल, मसाले और अन्य खाद्य पदार्थ होंगे। गुरुवार शाम से ही यह काम शुरू कर दिया गया। अमानतुल्लाह खान का कहना है कि दंगे में हिन्दू मुस्लिम सभी प्रभावित हुए हैं, इसलिए हर पीड़ित को मदद पहुंचाई जाएगी।