
हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान
दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर बनाने की हरी झंडी गृह मंत्रालय ने दे दी है। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी कर दिया है। 1 मार्च से वह चार्ज संभाल लेंगे। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। AGMUT 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें सीआरपीएफ से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया था।एसएन श्रीवास्तव की गिनती दिल्ली के तेजतर्रार अफसरों में होती है। इससे पहले भी वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं। स्पेशल सेल में रहते हुए उन्होंने दिल्ली में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था। तब वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।दो साल पहले तक जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी रहे एसएन श्रीवास्तव को ऑपरेशन ऑल आउट के लिए भी जाना जाता है। एसएन श्रीवास्तव को कश्मीर में आतंक के खात्मे का काम सौंपा गया था। 2017 में उन्होंने तमाम एंटी टेरर ऑपरेशंस को चलाए थे। इनमें ऑपरेशन ऑल आउट भी था, जिनमें हिज्बुल के कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया गया था। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक आज रिटायर हो रहे हैं। हालांकि, उन्हें जनवरी में रिटायर होना था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। अमूल्य पटनायक के रिटायरमेंट से चंद दिन पहले ही दिल्ली में हिंसा भड़क उठी, जिसकी चपेट में आने से अब तक 38 लोगों की मौत होने की खबर है।