YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 सामना में मोदी सरकार पर तंज, दिल्ली हिंसा के दौरान कहा थे गृहमंत्री शाह 

 सामना में मोदी सरकार पर तंज, दिल्ली हिंसा के दौरान कहा थे गृहमंत्री शाह 

 सामना में मोदी सरकार पर तंज, दिल्ली हिंसा के दौरान कहा थे गृहमंत्री शाह 
 शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना कर कहा कि राजधानी दिल्ली हिंसा में जल रही थी तब वह कहीं नहीं दिखाई दिए। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि शाह ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार, भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर-घर जाकर पर्चे बांटने में भरपूर वक्त दिया। शिवसेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है लेकिन हैरान करने वाला है कि जब 38 लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा तब शाह कहीं नहीं दिखे। शिवसेना ने कहा,अगर इस समय कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी केंद्र में सत्ता में होती और भाजपा विपक्ष में होती,तब पार्टी गृहमंत्री का इस्तीफा मांगकर मोर्चा निकालती। संपादकीय में कहा गया,अब ये सब नहीं होगा क्योंकि भाजपा सत्ता में है और विपक्ष पूरा कमजोर है। लेकिन फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शाह का इस्तीफा मांगा है।’’
शिवसेना ने दिल्ली में बिगड़ रहे हालात को काबू में करने के लिए की गई कार्रवाई में देरी पर सवाल खड़े कर कहा,जब गृह मंत्री 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत कर रहे थे। तब दिल्ली में आईबी के एक अधिकारी की हत्या कर गई। तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील की और एनएसए अजीत डोभाल लोगों से बात करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर आए। 

Related Posts