
मंत्री पुरी से मिले केजरीवाल, बोले- दिल्ली हिंसा के जख्म मिटाने को साथ मिलकर काम करेंगे
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दोनों ने ये तय किया है कि हम मिलकर अगले ५ साल दिल्ली के लोगों और दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। दिल्ली के लोगों तक और ज्यादा सुविधाएं पहुंचाने के लिए उनके मंत्रालय के साथ मिलकर हमारी सरकार काम करेगी।उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार सुबह हालात शांतिपूर्ण रहे। स्थानीय निवासी इस सप्ताह की शुरुआत में इलाके में हुए साम्प्रदायिक दंगों में पहुंचे नुकसान से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इलाके में तैनात सुरक्षा कर्मी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में हिंसा में कम से कम ४२ लोगों की मौत हो गई और २०० से अधिक लोग घायल हो गए। साथी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कमिNयों पर पथराव किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मद्देनजर दिल्ली सरकार व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर लोग इस व्हाट्सऐप के जरिये फैलाए जा रहे नफरत भरे मैसेजों की शिकायत कर पाएंगे। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरकार लोगों से इस तरह के किसी भी संदेश को आगे नहीं भेजने की अपील करेगी क्योंकि ऐसी किसी भी सामग्री को फॉरवर्ड कर समुदायों के बीच में दुश्मनी पैदा करना एक अपराध है। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है। अगर किसी को भी इस तरह की कोई सामग्री प्राप्त होती है, वह तुरंत इसकी शिकायत दिल्ली सरकार को कर सकता है और संदेश भेजने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर बता सकता है। सरकार इस संबंध में व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर ये शिकायतें की जा सकें। एक अधिकारी सभी शिकायतों को देखेगा और वाजिब शिकायतों को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजेगा।