YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

शरद पवार के अलग भतीजे अजीत की राय, खुलकर किया सीएए का समर्थन

शरद पवार के अलग भतीजे अजीत की राय, खुलकर किया सीएए का समर्थन

शरद पवार के अलग भतीजे अजीत की राय, खुलकर किया सीएए का समर्थन 
 महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की महाअघाड़ी सरकार के बनने के बाद से ही आपसी तालमेल और कई मुद्दों पर आपसी तकरार देखने में मिल रही है। नागरिकता संशोधन कानून पर शरद पवार और कांग्रेस की विचारधारा से उल्टे उद्धव ठाकरे अपनी राय प्रकट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएए का समर्थन कर कहा था कि इस कानून से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनका निजी नजरिया बताकर खारिज कर दिया था। वहीं अब पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार  भी खुलकर सीएए के समर्थन में आ गए हैं। अजीत पवार ने सोमवार को दो टूक कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, प्रस्तावित एनपीआर और एनआरसी से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। कुछ लोग इन कानूनों को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कोई जरूरत नहीं है। अजीत पवार यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा,नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पिछले महीने कहा था कि अन्य आठ राज्यों की तरह महाराष्ट्र को भी सीएए लागू करने से इंकार कर देना चाहिए, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे देश का धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा।

Related Posts