
हमारे पास बहुमत है : कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है, हम बहुमत साबित करेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जिन विधायकों को कैद करके रखा है, वे मेरे संपर्क में हैं।'
सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश भाजपा को लगता है कि कमलनाथ खेमा उनके विधायकों को भी तोड़ सकता है। इसलिए भाजपा अपने सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र बुलाए जाने तक इन विधायकों को भोपाल से दूर ही रखा जाएगा। इससे पहले विधायकों को यह नहीं बताया गया कि उन्हें कहां ले जाया जाएगा, मंगलवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक होली खेलने के लिए एक चार्टर्ड विमान से अज्ञात स्थान पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम होली खेलने जा रहे हैं। म.प्र में मची सियासी उथल-पुथल के बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस भी भाजपा विधायकों को अपने पाले में खींचने के लिए प्रयास कर रही है। भाजपा नेता और मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायकों की लिस्ट मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को सौंपी है। गोपाल भार्गव ने कहा कि सारे इस्तीफे विधायकों के हाथों से लिखे हुए हैं।