
कोरोना का असर, सभी कीमती धातुएं महंगी हुई
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करके के बाद से वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी सहित सभी कीमती धातुओं के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डब्ल्यूएचओ की मानें तो कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव ईटली और ईरान में देखा जा रहा है लेकिन जल्द ही अन्य देशों के भी इस महामारी की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। स्पॉट गोल्ड 0033 जीएमटी से 0.6 फीसदी बढ़कर 1,645.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी चढकर 1,644.30 डॉलर पर रहा, जबकि चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 16.85 डॉलर पर आ गई है। पैलेडियम 0.8 फीसदी की दर से गिरकर 2,285 डॉलर प्रति औस पर आ गया है। वहीं प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 858.63 डॉलर प्रति औस पर आ गया है। दुनिया के बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडिंग फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि बुधवार को इसकी होल्डिंग 0.91 फीसदी गिरकर 953.26 टन हो गई है। लंदन बिलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) ने कहा कि सोमवार से गोल्ड ट्रेडिंग वॉल्यूम रोजना के हिसाब से 100 बिलियन डॉलर प्रभावित हो रहा है।