
दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल मुकाबले : सिसोदिया
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में आईपीएल मुकाबलों पर रोक लगा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यहां आईपीएल मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। सिसोदिया ने कहा है संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सभी खेल गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली में कोरोना की आशंका को देखते हुए सभी खेल, आयोजनों के साथ ही सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और थिएटरों पर रोक लगा दी गयी है।
आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे एक महामारी घोषित कर दिया था। एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक में दिल्ली सरकार ने ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल के साथ ही स्कूलों व कालेजों को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि बैठक में, अभी तक जो भी कदम उठाए गए हैं, उन सभी की समीक्षा की गई है और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।