YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मैं उस पार गया और वापस आ गया- अजित पवार

 मैं उस पार गया और वापस आ गया- अजित पवार

 मैं उस पार गया और वापस आ गया- अजित पवार
 पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अपनी बगावत के बारे में चर्चा करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उस वक्त उन्होंने हद पार की थी लेकिन वह वापस आ गए और अब वह यहां अडिग हैं. गौरतलब हो कि पिछले साल नवंबर महीने में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने तत्कालीन भाजपा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हाथ मिलाया था और उप मुख्यमंत्री बने थे. पवार के इस कदम से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि सभी राजनीतिक दल हैरान रह गए थे. बहरहाल, यह सरकार महज 80 घंटे टिकी, पवार वापस एनसीपी में लौट गए और शिवसेना नीत सरकार में मंत्री बने. इससे पहले अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ सहयोगी दल में 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसी' कोई शख्सियत नहीं है और उन्होंने भाजपा को अपने उन विधायकों पर नजर रखने के लिए कहा, जो विधानसभा में मौजूद नहीं हैं. बजट मांगों पर अपने जवाब में वित्त मंत्री पवार ने भाजपा नेता सुधीर मुनगंतीवार के बृहस्पतिवार को सदन में उस आश्चर्यजनक खुलासे पर भी टिप्पणी की कि उनकी पार्टी ने पिछले साल सहयोगी दल शिवसेना को धोखा दिया था तथा यह एक भूल थी. पवार ने मुख्यमंत्री और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर देखते हुए कहा, "गलती के लिए कोई माफी नहीं है." इस पर सदन में ठहाके लगे. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में "ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसी कोई शख्सियत" नहीं है और उन्होंने भाजपा से अपने विधायकों पर नजर रखने के लिए कहा क्योंकि उसकी खुद की पार्टी में ऐसा व्यक्ति हो सकता है. बजटीय मांगों पर चर्चा के दौरान अजित पवार ने अतीत की बातों को याद करते हुए विधानसभा में कहा, 'जो भी मैंने किया खुलेआम किया, मैंने सीमा लांघी और वापस आ गया, अब मैं यहां पूरी तरह से अडिग हूं.' .

Related Posts