YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले, मरीजों की संख्या 19 हुई 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले, मरीजों की संख्या 19 हुई 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले, मरीजों की संख्या 19 हुई 
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या १७ से बढ़कर 19 पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार दो में से एक मरीज अहमदनगर शहर का है. वह हाल ही में दुबई से लौटा था और उसमें कोरोना वायरस संक्रमण के जैसे ही लक्षण थे.' जबकि दूसरा मरीज नागपुर का है. इस प्रकार नागपुर में मरीजों के संख्या अब ४ हो गई है. बता दें कि शुक्रवार की शाम तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 थी। दो और लोगों की जांच रिपोर्ट देर रात को आई. उनके संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।' आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में से १० पुणे से, ३-३ मुंबई और नागपुर और १ ठाणे से है। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने 30 मार्च तक शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड में सिनेमा थिएटरों, जिमखानों, स्विमिंग पूल और पार्कों को बंद करने का आदेश दिया। सरकार के फैसले के अनुसार, पुणे और पड़ोसी औद्योगिक शहर पिंपरी तथा चिंचवड में स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

Related Posts