YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

कोरोना की दहशत, ममता ने बंगाल में अंतरराज्यीय बस सेवा रद्द  पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया 

कोरोना की दहशत, ममता ने बंगाल में अंतरराज्यीय बस सेवा रद्द  पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया 

कोरोना की दहशत, ममता ने बंगाल में अंतरराज्यीय बस सेवा रद्द 
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया 

कोरोना के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बंद जैसे हालात हो चुके हैं। महाराष्ट्र ने जहां चार शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में सभी मॉल्स, सैलून, रेस्तरां, सिनेमा हॉल आदि बंद कर दिए हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस बीच, बंगाल सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा रद्द कर दी हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग विदेश से आ रहे हैं,वहां खुद बखुद 15 दिनों के लिए क्वारनटीन हो जाएं, अन्यथा प्रशासन को ऐसा करना पड़ेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीएम को अपील की है कि राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया जाना चाहिए। सीएम ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने और कुछ कुछ अंतराल पर हाथ धोते रहें। 
बात दे कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बंगाल सरकार इस मामले में लगातार सावधानी बरत रही है। बंगाल में कोरोना का तीसरा मामला हावड़ा के उत्तरी 24 परगना का है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। कोविड-19 से संक्रमित पाई गई महिला की उम्र 20 वर्ष के आसपास है। वह 15 मार्च को स्कॉटलैंड से आई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। महिला के परिवार के अनुसार, वह स्कॉटलैंड से लौटने के बाद से ही घर में अलग-थलग थी। हालांकि, उस खांसी और बुखार हो गया और गुरुवार को आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

Related Posts