YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

(भोपाल) कोरोना वायरस: इंदौर में मिले 5 पॉजिटिव एक ही परिवार के मिले तीन मरीज, घूमने गए थे ऋषिकेश  

(भोपाल) कोरोना वायरस: इंदौर में मिले 5 पॉजिटिव एक ही परिवार के मिले तीन मरीज, घूमने गए थे ऋषिकेश  

प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है। कल इंदौर शहर में 5 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं। तीन मरीज एक ही अग्रवाल परिवार के हैं, ये ऋषिकेश घूमने गए थे। 5 में से 1 रानीपुर और 1 चंदन नगर क्षेत्र से है। बॉम्बे अस्पताल में एक ही परिवार के 3 लोग हैं। इनमें से 4 की कोई फॉरेन हिस्ट्री नहीं है। विभाग पता कर रहा है कि किसके संपर्क में आए हैं। इंदौर में 5 मरीज मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसके पहले जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज मिले हैं। सबसे पहले जबलपुर में 4 मरीज मिले थे, इसके बाद भोपाल में और मंगलवार को ग्वालियर और शिवपुरी में मरीज मिले।
     इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि इस बात को लेकर पैनिक की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे चिकित्सीय निगरानी में हैं। सभी का बेहतर इलाज हो रहा है और अन्यत्र संक्रमण नहीं हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।चार इंदौर के रहवासी हैं और एक उज्जैन का है। कलेक्टर जाटव ने यह भी कहा है कि प्रशासन आम जनता को जरूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए ठोस उपाय कर रहा है। जरूरी सामान घर पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन स्टोर्स, वेंडर और विक्रेताओं के डिटेल्स जल्द जारी किए जाएंगे ताकि ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर ही आवश्यक वस्तुएं मिल सकें।
 

Related Posts