YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट ट्रायल्स 350 भारत में की बंद  

रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट ट्रायल्स 350 भारत में की बंद  

दमदार मोटरसाइकिल निर्मता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक बुलेट ट्रायल्स 350 को बंद कर दिया। यह मोटरसाइकल कंपनी की वेबसाइट से हटा दी गई है। रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्स 350 को पिछले साल मार्च में 1.62 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि कम डिमांड के चलते कंपनी ने एक साल के अंदर इस बाइक को बंद कर दिया। रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्स 350 कंपनी की स्टैंडर्ड बुलेट 350 पर आधारित स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक है। इसे खराब सड़कों और ऑफ-रोड राइडिंग के हिसाब से बनाया गया है। ऑफ-रोड लुक देने के लिए इसके मडगार्ड स्टैंडर्ड बुलेट की तुलना में छोटे और पतले हैं। बुलेट ट्रायल्स 350 लंबे हैंडलबार, सिंगल सीट और लगेज कैरियर से लैस है। ऑफ-रोड थीम को देखते हुए इसका एग्जॉस्ट भी ऊपर की तरफ उठा है।
बुलेट ट्रायल्स 350 में स्टैंडर्ड बुलेट 350 वाला इंजन दिया गया था। 346सीसी का यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने स्टैंडर्ड बुलेट 350 के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है, लेकिन ट्रायल्स 350 को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया। बुलेट ट्रायल्स 350 के साथ ट्रायल्स 500 बाइक भी लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत 2.07 लाख रुपये थी। रॉयल एनफील्ड ने कम डिमांड के चलते अपनी पूरी 500सीसी रेंज बंद कर दी, जिसके साथ ट्रायल्स 500 का भी सफर खत्म हो गया। दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड ने देश भर में अपना बीएस4 स्टॉक क्लियर कर लिया है। कंपनी जल्द बीएस6 लाइनअप की बिक्री शुरू करेगी। क्लासिक और बुलेट मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं, बीएस6 थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड 350एक्स को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 
 

Related Posts