YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नोएडा और बागपत में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

 नोएडा और बागपत में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

 
उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन और बागपत में एक मरीज में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 629 है। वहीं, लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में हुए टेस्ट में चार नए मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नोएडा में जिन तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, उनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उनके पैरेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें से उनसे ही संक्रमण हुआ है। जो तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 21 और 33 वर्षीय दो महिला और एक 39 साल का पुरुष शामिल है। फिलहाल सभी को नोएडा में ही भर्ती कराया गया है। बता   दें कि नोएडा में 14 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। उधर, दुबई से लौटे एक शख्स में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसे भी बागपत के जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। साथ ही उसके परिवार व अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच भेजे जा रहे हैं। बता दें इन सभी की जांच लखनऊ के केजीएमयू में हुई है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 42 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
 

Related Posts