YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड इकॉनमी

दुनिया की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान में मदद के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर  लगाएगा जी-20

दुनिया की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान में मदद के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर  लगाएगा जी-20

कोरोना वायरस से निपटने और इसके कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान में मदद के लिए जी-20 देशों द्वारा 5 ट्रिलियन डॉलर लगाने का फैसला किया गया है। सऊदी अरब की अध्यक्षता में हो रही जी-20 देशों की वर्चुअल  बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई जिसमें भारत से प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया। अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के कारण 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस वर्चुअल बैठक के दौरान 19 देशों और यूरोपीय संघ के लीडर्स ने कहा है कि विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाएं कोरोना वायरस की महामारी से उबरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था पर होने वाले इसके असर से निपटना प्राथमिकता है। अर्थव्यस्था की सुरक्षा करने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर्स ग्लोबल इकॉनमी में लगाने का फैसला किया गया है।
लीडर्स हेल्थ और महामारी के फैलने से जुड़े डेटा को शेयर करेंगे जिससे दुनियाभर में हेल्थ सिस्टम में सुधार हो सके और मेडिकल सप्लाई और उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सके। 
 

Related Posts