YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बिहार में कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आये  संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 15 पहुंची 

बिहार में कोरोना संक्रमण के चार नये मामले सामने आये  संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 15 पहुंची 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों के सामने आने के साथ ही इसके संक्रमित लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गयी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर निवासी कोरोनो वायरस से पीड़ित एक मरीज जिसकी गत 21 मार्च को एम्स में मौत हो गयी थी के संपर्क में आयी उसकी एक महिला रिश्तेदार के साथ ही मुंगेर स्थित एक निजी अस्पताल जिसमें वह सबसे पहले इलाज के लिए भर्ती हुआ था के तीन कर्मचारी तथा वाहन चालक भी संक्रमित पाये गये हैं।
मृतक की रिश्तेदार का इलाज पटना स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है वहीं मुंगेर स्थित निजी अस्पताल नेशनल हास्पिटल के संक्रमित पाए गए तीनों कर्मचारी और वाहन चालक भागलपुर जवाहर लालू नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मामले में भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित छपरा निवासी एक मरीज :55: जिन्हें दम फूलने की शिकायत थी की रिपोर्ट की में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है। उनकी कल रात्रि दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी। प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के करीब 733 संदिग्ध मामलों की जांच हो चुकी है जिसमें से अबतक 15 ही संक्रमित पाए गए हैं।
 

Related Posts