
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में दो नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। कंपनी जीप कॉम्पस का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल लांच करेगी, जिसके बाद एक 7-सीटर एसयूवी बाजार में उतारेगी। इस 7-सीटर एसयूवी का कोडनाम लॉ-डी है। इनके अलावा जीप एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी डिवेलप कर रही है। जीप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मार्केट में सीधी टक्कर टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और आने वाली मारुति जिम्नी जैसी गाड़ियों से होगी। जीप की यह 4-मीटर से छोटी एसयूवी फिएट के न्यू-जेनरेशन पांडा 4×4 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इस नई एसयूवी को स्थानीय रूप से फिएट की रंजनगांव फेसिलिटी में तैयार होगा। इसमें लोकल कम्पोनेन्ट्स का काफी इस्तेमाल होगा,इसकारण इसकी कीमत 10 लाख से कम रहने की उम्मीद है। यह भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी जीप की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस नई एसयूवी के लिए पीएसए सीएफएफ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। नई जीप एसयूवी में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी होने की उम्मीद है।सीएमएफ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल सहित कई इंजन ऑप्शन के लिए अनुकूल है। जीप की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का डि-ट्यून्ड वर्जन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा। इनमें एक 150 पीएस पावर और 270एनएम टॉर्क और दूसरा 180 पीएस पावर और 270एनएम टॉर्क है। इसके अलावा एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।