YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड इकॉनमी

कोरोनावायरस के कारण 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में

कोरोनावायरस के कारण 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में

दुनिया के सारे देशों की आर्थिक हालत लगातार खराब होती जा रही है। कोरोनावायरस के कारण सभी देशों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिन देशों में पर्यटक अधिक आते थे, उनको सबसे तगड़ा झटका लगा है। भारत में 21 दिन का लॉक डाउन सरकार ने लागू किया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते थे यहां पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है ट्रैवल एजेंसी के हजारों लोग घर बैठे हैं। बसे और कारें धूल खा रही हैं पर्यटकों के आने से यहां के होटल गाइड और अन्य उद्योग इन दिनों बंद पड़े हुए हैं। सारे भारतवर्ष के पर्यटन उद्योग की यही हालत है। ऐसी स्थिति में अगले 6 महीने तक कारोबार शुरू होने के कोई भी संकेत नहीं मिल रहे हैं। लिहाजा कंपनियों ने छटनी करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण आगरा और आसपास के क्षेत्र में ही लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ गई है। सर्विस सेक्टर संगठन का कहना है कि भारत में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 2  करोड़ नौकरियां जा सकती हैं दोनों सेक्टर बीमारू सेक्टर बन गए हैं। यही हालत मैन्युफैक्चरिंग और नान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हो गई हैं। पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी संगठन का कहना है कि दुनिया भर के देशों में लगभग 14 करोड़ लोगों की नौकरियों पर संकट पैदा हो गया है। यह संकट कब तक रहेगा इसको लेकर अनिश्चय का वातावरण बन गया है कोरोना वायरस के भय से पर्यटकों ने भारत सहित दुनिया के सैकड़ों देशों में आना बंद कर दिया है।
 

Related Posts