YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

(हैदराबाद) हैदराबाद में कोरोना से मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा  - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का मामला

(हैदराबाद) हैदराबाद में कोरोना से मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा  - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का मामला

 हैदराबाद में कोविड-19 से हुई एक मौत के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया। मरीज का इलाज गांधी अस्पताल में चल रहा था। मृतक के परिजनों ने गु्स्से में उस डॉक्टर पर भी हमला बोल दिया जो कोविड-19 मरीज के इलाज में लगा था। घटना हैदराबाद के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की है जहां आठवीं मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड में मरीज का इलाज चल रहा था। बाद में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर पर हमला करने वाला शख्स भी कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उसका इलाज भी उसी अस्पताल में चल रहा है। इस मरीज ने अपने भाई की मौत पर उस रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला बोल दिया जो कई दिन से उसके इलाज में लगा था। मृतक व्यक्ति की उम्र 56 साल थी और टेस्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बाद में उसकी हालत बिगड़ती गई और मौत हो गई। भाई की मौत के बाद यह शख्स गुस्से में डॉक्टर पर हमला बोल बैठा और खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए। 
खबर मिलते ही सिटी पुलिस प्रमुख तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घटना की पूरी जानकारी दी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर ने भी इस हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी सूरत में हम ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देंगे और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है ‎कि अगर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं, तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनकी हिफाजत करें। इसी के साथ कोविड-19 के उस मरीज पर भी मामला दर्ज किया गया जिसने डॉक्टर पर हमला बोला था। गांधी अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
 

Related Posts