YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बैंक अलर्ट, समाप्त होते ही एटीएम में डाला जाएगा कैश

 बैंक अलर्ट, समाप्त होते ही एटीएम में डाला जाएगा कैश

 लॉकडाउन के दौरान आम ग्राहकों, जनधन महिला खाताधारकों, किसानों और पेंशनरों को एटीएम से कैश निकालने में किसी प्रकार को परेशानी न आए, इसके लिए एक खास रणनीति बनाई गई है। अब घनी आबादी, सब्जी मंडी और मार्केट के पास जितनी भी एटीएम हैं, उन पर खास निगरानी रखी जाएगी। जैसे ही इन एटीएम में कैश खत्म होगा, उसमें तुरंत कैश डाला जाएगा। इसके लिए बैंकों को अलर्ट कर दिया गया है। बैंकों को एटीएम के लिए कैश उपलब्धता बढ़ाने को कहा है। कैश ले जाने वाली वैन की आवाजाही में कोई समस्या न हो, इसके लिए होम मंत्रालय से राज्यों को नोटिस जारी करवा दिए गए हैं। कैश लॉजिस्टिक टीम को अलर्ट कर दिया गया है कि वह एटीएम में पहले की तुलना में ज्यादा कैश भरने के लिए तैयार रहें। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार इस वक्त मॉल्स, रेलवे और मेट्रो बंद हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन जगहों के एटीएम में कैश डालने को प्राथमिकता दी जाए, जहां से लोग ज्यादा पैसा निकालते हैं।
अप्रैल में कैश की मांग बढ़ने की संभावना है।
 

Related Posts