YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ ने कहा, दुनिया में कोरोना के कारण वैश्विक मंदी की शुरु हो चुकी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ ने कहा, दुनिया में कोरोना के कारण वैश्विक मंदी की शुरु हो चुकी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना के कारण वैश्विक मंदी की शुरु हो चुकी है।2020 की मंदी 2008 में आए वित्तीय संकट से ज्यादा गंभीर है। उन्होंने कहा कि यह दोहरा संकट है। यहां आर्थिक और स्वास्थ्य दोनों समस्याएं गंभीर हैं। जॉर्जीवा ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के बीच जीवन बचाने और आजीविका की रक्षा पर साथ में काम करने की आवश्यकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 10 लाख से अधिक लोग दुनियाभर में कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं,इसमें से 50 हजार से अधिक व्यक्तियों की जान जा चुकी है।
वहीं बात करे भारत की तब स्थिति और गंभीर दिख रही है। तमाम रेटिंग एजेंसियों ने ग्रोथ रेट का अनुमान काफी कर दिया है। फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है, जबकि 2020-21 के लिए यह 5.6 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया है। मार्च में मूडीज इंवेस्टर्स ने 2020 कैलेंडर इयर के लिए ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले यह अनुमान 5.3 प्रतिशत था। बार्कले ने भी कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण कैलेंडर इयर 2020 में ग्रोथ रेट 2.5 प्रतिशत रहेगा। पहले यह अनुमान 4.5 प्रतिशत था। एशियन डिवेलपमेंट बैंक (एडीबी) ने कहा कि कोरोना के कारण वित्त वर्ष 2020 में ग्रोथ रेट 4 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। इस महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 4.1 ट्रिल्यन डॉलर नुकसान का अनुमान जताया गया है। 
 

Related Posts