YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 केंद्र से कोरोना के लिए की मदद, जीएसटी मुआवजे पर राज्यों को मोहलत

 केंद्र से कोरोना के लिए की मदद, जीएसटी मुआवजे पर राज्यों को मोहलत

 कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार ने अपनी जंग तेज कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से राहत पैकेज समेत कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे आम लोगों को काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही अब सरकार ने राज्यों को भी 17,287 करोड़ रु जारी किए हैं। सरकार ने ये मदद ऐसे समय में की है जब कुछ राज्यों ने अपने जीएसटी बकाये की मांग की है। दरअसल, हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि 6,752.83 करोड़ के जीएसटी मुआवजे की राशि बीते साल अक्टूबर से नहीं मिला है। पत्र में अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह राशि जल्द जारी करने का निर्देश दें। गौरतलब है कि जीएसटी राज्यों के कुल राजस्व का करीब 60 फीसदी हिस्सा होता है। जीएसटी लागू करते समय राज्य सरकारों के साथ केंद्र का जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक‍ इससे होने वाले राजस्व के नुकसान की केंद्र सरकार भरपाई करती है। बता दें कि केंद्र के 17,287 करोड़ रुपये में से 11,092 करोड़ रुपये राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया राहत निधि (एसडीआरएमएफ) के लिए दिए गए हैं। वहीं ‘वितरण बाद राजस्व घाटा अनुदान’ के रूप में 14 राज्यों को 6,195 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। 
 

Related Posts