YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 एयर डेक्कन ने अपने कर्मचा‎रियों को ‎बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

 एयर डेक्कन ने अपने कर्मचा‎रियों को ‎बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से कई कंप‎नियों को हालत खराब हो गई है। क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर डेक्कन का कहना है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से पैदा हुए दबाव को वह नहीं झेल पा रही है और अपना परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी है। साथ ही उसने सभी कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है। एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा ‎कि मौजूदा घरेलू और वैश्विक मुद्दों की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 14 अप्रैल तक सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे में एयर डेक्कन के पास अगले नोटिस तक अपना परिचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि एयर डेक्कन के सभी स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा रहा है। एयर डेक्कन के बेडे़ में चार 18 सीटों के बीचक्राफ्ट विमान हैं। एयरलाइन पश्चिम भारत में क्षेत्रीय मार्गों पर परिचालन करती है। मुख्य रूप से एयरलाइन का केंद्र गुजरात है। सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह प्रबंधन कुछ महत्वपूर्ण पदों को जारी रखने के लिए विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करेगा। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि जब उचित समय आएगा तो एयरलाइन सीमित प्रयासों से परिचालन फिर शुरू कर सकेगी।
 

Related Posts