YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

उत्पादन कटौती समझौते की उम्मीद से कच्चे तेल में बढ़ोतरी

उत्पादन कटौती समझौते की उम्मीद से कच्चे तेल में बढ़ोतरी

रूस के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली।रूस ने कहा है कि वह ऊर्जा बाजार में तेजी लाने के लिए प्रमुख उत्पादक देशों की बैठक से पहले उत्पादन में कटौती के लिए तैयार है। इस दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.6 प्रतिशत बढ़कर 26.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.7 प्रतिशत चढ़कर 33.73 डॉलर पर पहुंच गया। शीर्ष उत्पादक सऊदी अरब, और रूस सहित अन्य तेल निर्यात देशों के संगठन ओपेक की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी और इस दौरान उत्पादन कटौती पर सहमति बनने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों और लॉकडाउन के चलते कच्चे तेल की मांग घटी है और इसके साथ ही रियाद तथा मास्को के बीच कीमत युद्ध शुरू हो जाने के कारण तेल कीमतें करीब दो दशख के निचले स्तर पर जा पहुंची हैं। हालांकि अब सउदी अरब और रूस के बीच बाजार को स्थिरता देने के लिए एक समझौता होने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक रूस ने बुधवार को कहा कि वह उत्पादन में प्रतिदिन लगभग 16 लाख बैरल या करीब 15 प्रतिशत की कटौती करने के लिए तैयार है, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई।
 

Related Posts