YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

खाद्य तेल की आपूर्ति के लिए एसईए की स्टॉक सीमा समाप्त करने की मांग

खाद्य तेल की आपूर्ति के लिए एसईए की स्टॉक सीमा समाप्त करने की मांग

 खाद्य तेल उद्योग के संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स (एसईए) ने सरकार से अपील की है कि लॉकडाऊन के दौरान खाद्य तेल की आसानी से आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं और उनके द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर प्रबंधित किए जाने वाले अथवा अधिकृत एजेंटों द्वारा व्यवस्थित किये जाने वाले गोदामों को स्टाक सीमा से छूट दी जानी चाहिए। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव को लिखे एक पत्र में सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्यों को खाद्य तेल विनिर्माताओं (ऑयल मिलर्स और सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन यूनिट्स) को तिलहन स्टॉक सीमा से भी छूट देने सलाह दी जानी चाहिए।
 

Related Posts