YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

गेल ने मांग गिरने से बंद किया पाटा पेट्रोरसायन संयंत्र

गेल ने मांग गिरने से बंद किया पाटा पेट्रोरसायन संयंत्र

नई दिल्ली  गेल इंडिया लिमिटेड ने यूपी स्थित अपने पाटा पेट्रोरसायन संयंत्र को बंद कर दिया है। इसकी प्रमुख वजह लॉकडाउन की वजह मांग का गिरना और माल की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गेल ने पहले अपने पाटा संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता में 4,00,000 टन में आधी कटौती की थी। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक पाबंदी के बाद कंपनी ने अपने तैयार उत्पादों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रकों के दो तिहाई ट्रकों का उपयोग रोक दिया है।हालांकि देश में रसोई गैस की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी पाटा संयंत्र पर तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का उत्पादन जारी रखे है। जबकि पॉलीमर से उसके गोदाम पूरी तरह भर चुके हैं। पॉलीमर या पॉलीप्रोपीन का इस्तेमाल कपड़ा, पैकेजिंग, स्टेशनरी, प्लास्टिक, विमान, निर्माण, रस्सी और खिलौनों के विनिर्माण में होता है। सार्वजनिक पाबंदी की वजह से देश में कई पेट्रोरसायन संयंत्र बंद हुए हैं। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल की सार्वजनिक पाबंदी लगी है। 
 

Related Posts