YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

फैक्ट चेक में पता चला, एसबीआई का ऐप्स सर्वर बंद

फैक्ट चेक में पता चला, एसबीआई का ऐप्स सर्वर बंद

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के नाम पर फैलाई जा रही एक फर्जी खबर का खंडन किया है। पीआईबी ने अपनी फैक्ट चेक मुहिम के अंतर्गत ये साफ किया है कि आरबीआई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (ऐप्स) का सर्वर बंद नहीं किया गया है। आरबीआई ने दावा किया था कि आप सभी से निवेदन है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 14 अप्रैल तक आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस से पैसा न निकालें क्योंकि इसका सर्वर आरबीआई द्वारा 14 अप्रैल तक स्थाई रूप से बंद किया है। 
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का पैसा आधार कार्ड के जरिए निकाल रहे हैं तो आपका पैसा सर्वर में फंस सकता है। 14 अप्रैल तक सर्वर डाउन रहेगा।पीआईबी ने जो ट्वीट किया है उसमें कहा गया है कि -दावा आरबीआई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की आधार इनेबल्‍ड पेमेंट सिस्टम (ऐप्स) का सर्वर 14 अप्रैल तक बंद कर दिया है | हालंकि यह दावा झूठा है | ऐसा कोई भी निर्णय @RBI द्वारा नहीं लिया गया है | पीआईबी फैक्ट चैक के जरिए उन अफवाहों और खबरों की सत्यता जांचने के तहत लगातार ट्वीट कर रही है जिनके जरिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। अब तक कई अफवाहों और फर्जी खबरों का खंडन पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए किया जा चुका है।
 

Related Posts