YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 आईटीआई छात्रों ने सेवा करने वाला बनाया रोबोट 

 आईटीआई छात्रों ने सेवा करने वाला बनाया रोबोट 

नई दिल्ली  कौशल विकास मंत्रालय के अधीन चल रहे आईटीआई कटक के छात्रों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो कोरोना मरीजों की देखभाल में अहम साबित हो सकता है। रोबोट 25 किलोग्राम तक के वजन वाला सामान उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है जिसके जरिए स्वास्थ्यकर्मी रोगियों के संपर्क में आए बिना ही उनकी देखभाल कर सकेंगे। यह वायरलेस है। इस कार्य में एसएके रोबोटिक संस्था ने भी आईटीआई छात्रों की मदद की। कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने इस उपलब्धि के लिए आईटीआई छात्रों को बधाई दी है। अपने संदेश में महेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि स्किल इंडिया के अनुरूप आईटीआई कटक ने एसएके रोबोटिक्स के सहयोग से विशेष तरह के रोबोट का निर्माण किया है, जो स्वास्थ्य कर्मियों को संकट काल में हरसंभव मदद उपलब्ध कराएगा। इनका यह प्रयास युवाओं को स्किल के साथ, नए आविष्कार के लिए भी प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया आज न ही अभ्यर्थियों को कौशल युक्त बना रहा है बल्कि उन्हें ‘भारत के लिए आविष्कार' के रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह एक सकारात्मक प्रयास है जिससे बाकी संस्थानों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
 

Related Posts