YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भारतीय बाजार में आ रही निसान मैग्नाइट एसयूवी -मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से होगी टक्कर 

भारतीय बाजार में आ रही निसान मैग्नाइट एसयूवी -मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से होगी टक्कर 

मुंबई । भारतीय कार बाजारों में नई एसयूवी कुछ महीनों में पेश होने वाली हैं। इन्हीं में एक एसयूवी ला रहा है निसान, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। बता दें ‎कि भारतीय बाजार में -मीटर से छोटी एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में कई एसयूवी पहले से मौजूद हैं। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। निसान मैग्नाइट एसयूवी सीएमएफ-ए+ मॉड्युलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लैटफॉर्म काफी ज्यादा लोकलाइज्ड है, जिसका असर एसयूवी की कीमत पर भी देखने को मिलेगा। कीमत की बात हम आगे करेंगे। यह नई एसयूवी मार्केट में टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और किआ की आने वाली सॉनेट एसयूवी को टक्कर देगी। निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन दो आउटपुट वर्जन में उपलब्ध होगा। एक वर्जन 71बीएचपी का पावर और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा, जो रेनॉ ट्राइबर में मिलता है। दूसरा, इस इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन होगा, जो 99बीएचपी का पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक यूनिट होंगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान मैग्नाइट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फैक्टी-फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स होंगे। इस नई एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी मिलेगी। 
 

Related Posts