YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

किआ कार्निवल के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर कर रही काम   ‎-नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी

किआ कार्निवल के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर कर रही काम   ‎-नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनी ‎किआ मोटर्स ने फरवरी में अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल प्रस्तुत की थी। यह कंपनी ‎किआ कार्निवल के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है। बताया जा रहा है कि नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी। यह मॉडल न्यू-जेनरेशन मॉडल 4-सीटर ऑप्शन में भी आएगा। किआ कार्निवल के 4-सीटर वर्जन में ड्राइवर सीट के पीछे एक लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी। इन दोनों सीट्स का अरेंजमेंट लग्जूरिअस मर्सिडेज-मेबाच एस-क्लास की तरह होगा। 4-सीटर कार्निवल की ऑफिशल तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि इसकी सीट्स काफी आरामदायक होंगी और इन्हें वर्क स्पेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, क्योंकि 4-सीटर एमपीवी सीईओ और कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। 4-सीटर वेरियंट के अलावा नई कार्निवल मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर, 8-सीटर, 9-सीटर और 11-सीटर वेरियंट में भी उपलब्ध रहेगी। न्यू-जेनरेशन कार्निवल के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल में नई अग्रेसिव और एसयूवी स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। नई कार्निवल के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर की कुछ डिजाइन और फीचर्स कंपनी की नई सोरेंटो एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। एमपीवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और नई सीट्स मिलेंगी। हालांकि, मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय नई कार्निवल में 8-स्पीड वेट-प्लेट डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन कार्निवल में ऑल-वील-ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 198 बीएचपी का पावर और 440एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 
 

Related Posts