YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 रॉयल एनफील्ड ला रही कई नई बाइक  -तीन नए मॉडल प्रस्तुत होंगे बाजार में 

 रॉयल एनफील्ड ला रही कई नई बाइक  -तीन नए मॉडल प्रस्तुत होंगे बाजार में 

नई दिल्ली । भारतीय बाजार एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पॉप्युलैरिटी बनाए रखने के लिए कंपनी  रॉयल एनफील्ड कई नई बाइक लाने वाली हैं। यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड की साल 2021 तक आने वाली नई मोटरसाइकल्स के बारे में बता रहे हैं। रॉयल एनफील्ड  मेटेयोर 350  रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक जल्द लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। नई बाइक कई वेरियंट में उपलब्ध होगी, जिनसे एक रॉयल एनफील्ड मेटेयोर 350 फायरबॉल  होगा। हाल में इसकी तस्वीरें लीक हुई थीं, जिससे बाइक के काफी डीटेल सामने आए हैं। इसे नई डबल-क्रैडल चेसिस पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा। इसमें क्रोम बेजल के साथ राउंड हेडलैम्प, सर्क्युलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, स्टेप्ड सीट, ब्लैक इंजन केस और सर्क्युलर टेललैम्प मिलेंगे। बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 350सीसी का नया पेट्रोल इंजन होगा। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को जून-जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.65 लाख से 1.75 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल क्लासिक 350 का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नई क्लासिक 350 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मीटियर 350 में इस्तेमाल होने वाली नई डबल-क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी। नए मॉडल में अलॉय वील्ज और विंड रिफ्लेक्टर समेत कई नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलेंगे। बाइक रिवाइज्ड फ्यूल टैंक, नई डिजाइन की टेललैम्प, नए ग्रैब रेल्स और एग्जॉस्ट के साथ आएगी। इसमें डिजिटल डिस्प्ले और एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इनके अलावा नई बाइक में कई और बदलाव देखने को मिलेंगे। नई क्लासिक 350 में एसओएचसी और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 350सीसी का नया इंजन होगा। बाइक इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक्स में ज्यादा कपैसिटी वाली हिमालयन भी शामिल है। हिमालयन 650 की डिजाइन 410 सीसी वाली मौजूदा हिमालयन की तरह ही रहने की उम्मीद है। साल 2017 के ईआईसीएमए  शो में रॉयल एनफील्ड ने नए 650सीसी पैरलल-ट्विन इंजन से पर्दा उठाया था। यह इंजन कंपनी की इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक्स में दिया गया है। हिमालयन 650 में भी यही इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 47बीएचपी का पावर और 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। हिमालयन 650 को 2020-21 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मालूम हो ‎कि  रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में पॉप्युलर है। इसे आमतौर पर 'बुलेट' मॉडल के लिए जाना जाता है, जो इसकी सबसे पुरानी बाइक है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स का रेट्रो लुक इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है। कंपनी की लाइनअप में बुलेट के अलावा कई और बाइक उपलब्ध हैं। 
 

Related Posts