YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

अप्रैल में नहीं हुई बिक्री, फिर भी छोड़ दिया पीछे -ह्यूंदै मोटर इंडिया ने बिक्री के आधिकारिक आंकड़े जारी किए 

अप्रैल में नहीं हुई बिक्री, फिर भी छोड़ दिया पीछे -ह्यूंदै मोटर इंडिया ने बिक्री के आधिकारिक आंकड़े जारी किए 

नई दिल्ली ।  पिछले महीने भारत में ह्यूंदै मोटर कंपनी की एक भी यूनिट नहीं बिकी। हालांकि फिर भी बिक्री के मामले में ह्यूंदै मोटर ने देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया। मालूम हो कि पिछला महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अप्रैल 2020 में हुई बिक्री के आधिकारिक आंकड़े जारी किए है। दरअसल कोवीड-19 महामारी के चलते भारत में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रॉडक्शन और रिटेल बंद है। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों की घरेलू बाजार में तो एक भी कार नहीं बिकी। लेकिन उन्होंने कारों को दूसरे बाजार में निर्यात जरूर किया है। अप्रैल में ह्यूंदै मोटर्स ने 1,341 यूनिट्स एक्सपोर्ट की, जबकि मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सिर्फ 632 यूनिट्स की निर्यात की हैं। 
मारुति से ज्यादा निर्यात महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने किया है। कंपनी ने पिछले महीने 733 गाड़ियों को निर्यात किया। पिछले साल के मुकाबले, अप्रैल 2020 में ह्यूंदै के निर्यात में भी 92 फीसदी की गिरावट हुई है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 16,800 गाड़ियां निर्यात की थीं। कंपनी ने बताया कि पूरा निर्यात सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार किया गया है और पर्याप्त सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। ह्यूंदै मोटर इंडिया के बीएस6 पोर्टफोलियो में फिलहाल सैंट्रो, ग्रैंड आई10, ग्रैंड आई10 नीयोस, एलीट आई20, ऑरा, वरना, एलांट्रा, वेन्यू और क्रेटा जैसी कार शामिल हैं।कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा को मिली है। कंपनी की सेंकेंड जेनरेशन क्रेटा को लोग लॉकडाउन में भी बुक कर रहे हैं। मार्च में हुई लॉन्चिंग से पहले ही कार को 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी और अब यह आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। 
 

Related Posts