YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

किआ पिकान्टो को नए अवतार में लाने की तैयारी  -कार की तस्वीरें हुईं लीक

किआ पिकान्टो को नए अवतार में लाने की तैयारी  -कार की तस्वीरें हुईं लीक

नई दिल्ली । चीनी कंपनी किआ मोटर्स की पिकान्टो फेसलिफ्ट कार की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिससे अपडेटेड कार के काफी डीटेल सामने आए हैं। कंपनी अपनी हैचबैक कार किआ पिकान्टो को नए अवतार में लाने की तैयारी में है। किआ मोटर्स कंपनी की यह हैचबैक कार ह्यूंदै आई10 के इंटरनैशनल वर्जन वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसके चलते दोनों कारों के डायमेंशन्स लगभग एक बराबर हैं। हालांकि, किआ पिकान्टो भारत में बिकने वाली ग्रैंड आई10 नियोस से थोड़ी छोटी है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है नई किआ पिकान्टो के फ्रंट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नए डिजाइन के हेडलाइट, नई टाइगर नोज ग्रिल, नए एयर इंटेक्स, नई फॉग लाइट्स और ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर शामिल हैं। कार के पीछे की तरफ भी हल्के बदलाव हुए हैं। नई कार के रियर में टेल-लाइट यूनिट्स में नए एलईडी एलिमेंट्स, नया बंपर और नया एग्जॉस्ट लेआउट दिया गया है। हालांकि, कार की ओवरऑल डिजाइन पहले जैसी ही है। किआ पिकान्टो फेसलिफ्ट के मकैनिकल डीटेल सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि अपडेटेड कार के इंजन पुराने मॉडल वाले ही रहेंगे। किआ की यह हैचबैक कार इंटरनैशनल मार्केट में तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 67एचपी पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल, 83 एचपी पावर वाला 1.25-लीटर पेट्रोल और 99एचपी पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। किआ पिकान्टो इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध है। बता दें कि किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अभी सिर्फ एसयूवी और एमपीवी पर फोकस कर रही है। इसकी सेल्टॉस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं। अब कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने की तैयारी में है। किआ मोटर्स ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में हाल-फिलहाल पिकान्टो के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। 
 

Related Posts