YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

14 नई बाइक लाएगी रॉयल एनफील्ड कंपनी -भारतीय समेत अन्य बाजार में पेश करने की तैयारी

14 नई बाइक लाएगी रॉयल एनफील्ड कंपनी -भारतीय समेत अन्य बाजार में पेश करने की तैयारी

नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी रॉयल एनफील्ड 14 नई बाइक लाने की तैयारी में है। ये सभी बाइक कंपनी की भारतीय समेत अन्य बाजार में पेश करने की तैयारी है। कंपनी के दो बड़े अधिकारियों ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स की लॉन्चिंग कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद शुरू होगी। रॉयल एनफील्ड की इन 14 नई बाइक्स को पिछले साल कंपनी के प्रॉडक्ट स्टैटिजी हेड मार्क वेल्स ने प्रस्तावित किया था। कंपनी के प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट हेड साइमन वारबर्टन ने कहा है कि प्रॉसेस में आने वाले प्रोजेक्ट को हमें कभी रद्द नहीं करना पड़ा। हम उन सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने के तरीके देख रहे हैं, जो प्रोग्रेस में हैं। पिछले साल 14 प्रोजेक्ट पेश किए गए थे। कंपनी ने अपनी आने वाली इन नई बाइक्स के नाम और उनके डीटेल का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स और तस्वीरों से भारत में लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड की कुछ नई बाइक्स की जानकारी सामने आ चुकी है। रॉयल एनफील्ड की भारत में इस साल आने वाली सबसे पहली नई बाइक रॉयल एनफील्ड मेटायर 350 होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका एक वेरियंट मेटायर 350 फायरबॉल नाम से उपलब्ध होगा, जिसकी हाल में कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। मीटियर 350 बाइक न्यू-जेनरेशन थंडरबर्ड है। थंडरबर्ड के मुकाबले इसकी डिजाइन में बड़े बदलाव के साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए गए हैं। चेन्नै की दिग्गज बाइक निर्माता अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल क्लासिक 350 का न्यू-जेनरेशन मॉडल भी जाने वाली है। नई क्लासिक 350 की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 का लुक ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड 250 सीसी की एक बाइक पर भी काम कर रहा है। इसे 1 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। मार्केट में इसकी टक्कर बजाज डोमीनार 250, बीएस6 यामाहा एफझेड25, हसक्वारना र्स्वाटपीलेन 250 और वीटपीलेन 250 जैसी मोटरसाइकल से होगी। इनके अलावा रॉयल एनफील्ड एक रोडस्टर बाइक और हिमालयन का नया वेरियंट भी ला सकती है।लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि बाइक नए अलॉय वील्ज, विंड डिफ्लेक्टर और नए डिजाइन के टेललैम्प, ग्रैब रेल, फ्यूल टैंक और एग्जॉस्ट के साथ आएगी। 
 

Related Posts