YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रिलायंस जियो लाया ग्राहकों के ‎लिए शानदार प्लान -100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आते ‎‎‎हैं कंपनी के प्लान

रिलायंस जियो लाया ग्राहकों के ‎लिए शानदार प्लान -100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आते ‎‎‎हैं कंपनी के प्लान

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए शानदार प्लान ऑफर करती है। आज हम बात करेंगे जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के उन प्लान के बारे में जो 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आते हैं। जियोफाइबर के इन प्लान में सोनी लिव, जियो सिनेमा, वूट और डिजनी हॉटस्टार जैसे ऐप्स के मुफ्त सब्स्क्रिप्शन का भी फायदा मिलता है। रिलायंस जियोफाइबर का सबसे कम दाम वाला प्लान ब्रॉन्ज है। जियो फाइबर ब्रॉन्ज प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है और इसे 8,388 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें यूजर्स को 200+50 जीबी एक्स्ट्रा जीबी डेटा हर महीने मिलता है। डेटा स्पीड 100 एमबीपीएस होता है। इसके अलावा कंपनी जियो सावन और जियो सीनेमा जैसे ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉल और दूसरे होम नेटवर्किंग फायदे भी दिए जाते हैं। जियो के पास एक दूसरा किफायती ऐनुअल प्रीपेड प्लान है सिल्वर। इस प्लान की कीमत 10, 188 रुपये है और यह भी 360 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 400+200 जीबी एक्स्ट्रा जीबी डेटा हर महीने मिलता है। इसके अलावा फ्री वॉइस कॉलिंग और होम नेटवर्किंग की भी सुविधा है। गोल्ड एनुअल प्लान की वैलिडिटी 720 दिन है और इसकी कीमत 31,176 रुपये है। इसके अलावा 360 दिनों के लिए इस प्लान की कीमत 15,588 रुपये (बिना जीएसटी) है। इस प्लान में यूजर्स को 250एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। प्लान को ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 360 दिन या 720 दिन वैलिडिटी के लिए ले सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान में 1000 जीबी + 250 जीबी एक्स्ट्रा डेटा हर महीने मिलता है। इसके अलावा 1200 रुपये की कीमत वाली टीवी विडियो कॉलिंग और गेमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। जियोफाइबर डायमंड प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है और इसकी कीमत 29, 988रुपये है। हाई-स्पीड इंटरनेट की चाहत रखने वाले ग्राहकों को इस प्लान में 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस प्लान में 2500+250 जीबी एक्स्ट्रा डेटा हर महीने मिलता है। इसके अलावा 1200 रुपये के दाम वाले टीवी विडियो कॉलिंग व गेमिंग सर्विस भी मिलती हैं। फ्री विडियो कॉलिंग और ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल है। बता दें कि रिलायंस जियो कंपनी की तेज स्पीड के साथ ओटीटी प्लैटफॉर्म सब्सक्रिप्शन वाली जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस में तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। 
 

Related Posts