YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

'कॉस्ट इफेक्टिव ईवी' कार आएगी भारत -10 लाख से कम की है यह इलेक्ट्रिक कार

'कॉस्ट इफेक्टिव ईवी' कार आएगी भारत -10 लाख से कम की है यह इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली । इस साल की शुरुआत में भारत में पडोसी देश चीन की एसएआईसी मोटर्स के मालिकाना हक वाले ब्रिटिश ब्रैंड एमजी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एमजी जेड ईवी लॉन्च की थी। अब कंपनी इंडियन मार्केट के लिए एक 'कॉस्ट इफेक्टिव ईवी' पर विचार कर रही है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। एमजी मोटर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ देश में बैटरी असेंबली प्लांट लगाने पर काम कर रही है। इससे कंपनी को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत ज्यादा प्रतिस्पर्धी रखने में मदद मिलेगी। वहीं, ग्राहकों के घर/वर्कप्लेस और एमजी की डीलरशिप पर एसी और 50केडब्ल्यू डीसी चार्जर इंस्टॉल करने के लिए कंपनी पहले ही ई-चार्जबेजेस के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है। चार्जिंग फेसिलिटी के साथ एमजी डीलरशिप फिलहाल पांच चुनिंदा शहरों- मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में उपलब्ध हैं। एमजी मोटर इंडिया अपने रोडराइड असिस्टेंस सर्विस के तहत चार्ज-ऑन-द-गो फेसिलिटी (यात्रा के दौरान रास्ते में चार्ज करने की सुविधा) देने के लिए चुनिंदा शहरों में प्रमुख मार्गों पर एसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है। जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 143 बीएचपी पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 44.5 केडब्ल्यूएच का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगेगा। एमजी जेडएस ईवी की बात करें, तो लॉकडाउन से पहले इसकी कुल बिक्री 400 यूनिट को पार कर गई थी और 3 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी साल 2020 खत्म होने तक 3-4 हजार जेडएस ईवी बेच लेना चाहती है। 
 

Related Posts