YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा मोटरसाइकिल ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में डीलरों के साथ काम शुरू किया डैमलर इंडिया भी चालू करेगी कारखाने

होंडा मोटरसाइकिल ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में डीलरों के साथ काम शुरू किया डैमलर इंडिया भी चालू करेगी कारखाने

नई दिल्ली । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपने डीलरों के साथ काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कंपनी ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से चार मई से डीलर-शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने शुरू कर दिए हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण (चार मई से 17 मई) के दौरान सरकार ने सशर्त आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की छूट दी है। इस बारे में अंतिम निर्णय लेने का जिम्मा राज्य सरकारों को दिया गया है। कंपनी के विपणन और बिक्री निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि सरकार के आर्थिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों में सशर्त राहत देने के बाद हम चरणबद्ध तरीके से सावधानी पूर्वक आगे बढ़ रहे है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में जो हमारे डीलर हैं, उन्होंने स्टोर खोलने शुरू कर दिए हैं। 
कंपनी के स्टोर साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी से जुड़े विभिन्न नियमों का 100 प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने वाले है। इसके साथ वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी डैमलर इंडिया कर्मशियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने जानकारी दी कि कंपनी ने अपने संयंत्रों को चरणबद्ध तरीके से फिर खोलना शुरू कर दिया है।कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले ही कई स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी थी। स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के साथ ही कंपनी 24 घंटे से भी कम समय में अपने संयंत्र चालू करने की स्थिति में थी। इसबारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यकाम आर्य ने कहा,डैमलर के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा होने के चलते हम भारत में लॉकडाउन घोषित किए जाने से पहले ही तैयार थे। इसकारण तत्काल संकट प्रबंधन दल (सीएमटी) का गठन किया ताकि इस स्थिति से सुरक्षित बाहर आ सके। कंपनी का संयंत्र चेन्नई के निकट ऑरगदम में 400 एकड़ क्षेत्र में फैला है। कंपनी के देशभर में स्थित डीलर स्टोर ने भी काम करना शुरू कर दिया है। 
 

Related Posts