YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भारतीय बाजार में बीएस6 कम्प्लायंट वेस्पा स्कूटर पेश -ये है स्कूटर की खूबिया और कीमत

भारतीय बाजार में बीएस6 कम्प्लायंट वेस्पा स्कूटर पेश -ये है स्कूटर की खूबिया और कीमत

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी प्या‎जियो ने भारतीय बाजार में अत्याधुनिक तकनीकी वाले स्कूटर पेश किए हैं। इनमें बीएस6-कम्प्लायंट वेस्पा वीएक्सएल 149 और एसएक्सएल 149 स्कूटर्स शामिल हैं। वेस्पा वीएक्सएल 149 की कीमत 1,22,664 रुपये और वेस्पा एसएक्सएल  149 की 1,26,650 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। वीएक्सएल 149 स्कूटर कंपनी के वीएक्सएल 150 को, जबकि एसएक्सएल 149 स्कूटर एसएक्सएल 150 के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारे गए हैं। वेस्पा के इन दोनों स्कूटर्स में 149सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7600 आरपीएम पर 10।32 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 10।6 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन कन्टिन्यूअस्ली वैरिएबल ट्रांसमिशन से लैस है। ये दोनों स्कूटर एमिशन को कम करने के लिए 3 कैटेलिक कन्वर्टर्स के साथ आते हैं। बीएस6 कम्प्लायंट दोनों स्कूटर की डिजाइन पहले जैसी ही है। स्कूटर्स की बॉडी पर राउंड और कर्वी लाइन्स दी गई हैं। वीएक्सएल 149 राउंड हेडलैम्प और राउंड क्रोम प्लेटेड रियर व्यू मिरर्स के साथ सिग्नेचर वेस्पा डिजाइन में आता है। एसएक्सएल 149 का फ्रंट ऐप्रन थोड़ा अलग है। इसमें रेक्टैंग्युलर हेडलैम्प और रेक्टैग्युलर क्रोम प्लेटेड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। दअरसल, ऐसा माना जा रहा है कि इंजन कपैसिटी 150सीसी से 149 सीसी करने ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि अब ये स्कूटर कम इंश्योरेंस ब्रैकेट में आ गए हैं। वेस्पा के ये दोनों स्कूटर अलॉय वील्ज के साथ आते हैं। इनके फ्रंट में 200 एमएम वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में 140 एमएम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों स्कूटर एबीएस से लैस हैं। इन दोनों स्कूटर की इंजन क्षमता थोड़ी कम करने से ग्राहकों को फायदा हो सकता है। 
 

Related Posts