YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 होंडा नई जेडआर-वी एसयूवी लाने को तैयार, ब्रेजा-वेन्यू और नेक्सॉन से होगा मुकाबला

 होंडा नई जेडआर-वी एसयूवी लाने को तैयार, ब्रेजा-वेन्यू और नेक्सॉन से होगा मुकाबला

नई दिल्ली । प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जेडआर-वी के बाजार में उतारने जा रही है। हाल में ऑस्ट्रेलिया में होंडा कार्स ने इस नाम को रजिस्टर्ड किया है। इससे पता चलता है कि होंडा अपनी इस नई एसयूवी को एशियन मार्केट में भी लॉन्च करेगा। होंडा जेडआर-वी कंपनी के मौजूदा एसयूवी लाइनअप में शामिल होगी, जिनमें एचआर-वी, सीआर-वी, एक्सआर-वी, यूआर-वी, बीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नई एसयूवी कुछ मार्केट्स में होंडा डब्ल्यूआर-वी को रिप्लेस करेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी नई जेडआर-वी के साथ डब्ल्यूआर-वी को भी बेचेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि डब्ल्यूआर-वी मूलरूप से कंपनी की प्रीमियम हैचबैक जैज का क्रॉसओवर वर्जन है, जबकि जेडआर-वी को रग्ड एसयूवी डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी के लिए होंडा अमेज वाले प्लैटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस प्लैटफॉर्म को कई बॉडी स्टाइल और कई तरह के इंजन के अनुकुल होने का दावा किया जाता है। भारतीय बाजार नई होंडा जेडआर-वी की टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। वहीं, जापान में इसका सीधा मुकाबला टोटा रेज से होगा। होंडा जेडआर-वी में 1.5-लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल और 1.5-लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टबोर्चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 122बीएचपी का पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। 
 होंडा नई जेडआर-वी एसयूवी लाने को तैयार, ब्रेजा-वेन्यू और नेक्सॉन से होगा मुकाबला
नई दिल्ली । प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जेडआर-वी के बाजार में उतारने जा रही है। हाल में ऑस्ट्रेलिया में होंडा कार्स ने इस नाम को रजिस्टर्ड किया है। इससे पता चलता है कि होंडा अपनी इस नई एसयूवी को एशियन मार्केट में भी लॉन्च करेगा। होंडा जेडआर-वी कंपनी के मौजूदा एसयूवी लाइनअप में शामिल होगी, जिनमें एचआर-वी, सीआर-वी, एक्सआर-वी, यूआर-वी, बीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नई एसयूवी कुछ मार्केट्स में होंडा डब्ल्यूआर-वी को रिप्लेस करेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी नई जेडआर-वी के साथ डब्ल्यूआर-वी को भी बेचेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि डब्ल्यूआर-वी मूलरूप से कंपनी की प्रीमियम हैचबैक जैज का क्रॉसओवर वर्जन है, जबकि जेडआर-वी को रग्ड एसयूवी डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी के लिए होंडा अमेज वाले प्लैटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस प्लैटफॉर्म को कई बॉडी स्टाइल और कई तरह के इंजन के अनुकुल होने का दावा किया जाता है। भारतीय बाजार नई होंडा जेडआर-वी की टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। वहीं, जापान में इसका सीधा मुकाबला टोटा रेज से होगा। होंडा जेडआर-वी में 1.5-लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल और 1.5-लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टबोर्चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 122बीएचपी का पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। 
 

Related Posts